पेरिस, 8 जुलाई (आईएएनएस)| फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेनी (पीएसजी) ने डच डिफेंडर माइकल बाकेर के साथ करार की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक यह करार चार साल का होगा और करार के मुताबिक बाकेर जून 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे।
एजाक्स के साथ अपना करार समाप्त होने के बाद से बाकेर फ्री एजेंट हो गए थे। रविवार को पीएसजी ने 19 साल के इस खिलाड़ी के साथ करार की पुष्टि कर दी।
बाकेर ने पीएसजी वेबसाइट पर कहा, “मैं यहां आकर खुश हूं। मैं नए माहौल में ढरने की कोशिश करूंगा।”
बाकेर के अलावा पीएसजी ने एक अन्य युवा खिलाड़ी पोलैंड के 19 साल के गोलकीपर मार्चिन बुल्का के साथ भी करार की घोषणा की।
ब्राजील के दिग्गज स्ट्राइकर नेमार भी पीएसजी के लिए खेलते हैं और हाल के दिनों में यह चर्चा जोरों पर है कि नेमार पीएसजी छोड़कर एफसी बार्सिलोना जाना चाहते हैं लेकिन पीएसजी उन्हें मुक्त करने के मूड में नहीं है।