Mon. Jan 20th, 2025
    PM modi in G-20

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडोनेशिया, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और चिली के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की थी। साथ ही व्यापार, आतंक विरोधी, रक्षा, मेरीटाइम सुरक्षा और खेल सहित सभी महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा हुई थी। जापान के ओसाका में मोदी ने सम्मेलन के आखिरी दिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की थी।

    दोनों देशों के नेताओं ने निवेश और कारोबार, रक्षा के द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के चर्चा की थी। प्रधानमंत्री दफ्तर ने ट्वीट किया कि “दूसरे दिन की शुरुआत में जी-20 के सम्मेलन में मूलयवान दोस्तों के साथ मुलाकात की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भारत-इंडोनेशिया के सहयोग को गहरा करने के तरीको पर बातचीत की थी।”

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि “व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे लेकर जायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ फलदायी मुलाकात हुई थी। व्यापार और निवेश, रक्षा, समुन्द्र, अंतरिक्ष पर सहयोग के विस्तार की चर्चा की थी और इंडो-पैसिफिक नजरिये पर अपने विचारो को साझा किया था।”

    मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो से मुलाकात की थी और द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक स्तर की चर्चा की थी। इसमें निवेश, व्यापार, कृषि और जैव ईंधन पर चर्चा की थी। कुमार ने ट्वीट किया कि “करीबी और बहुस्तरीय रणनीतिक साझेदारी को गहन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की थी। विशेषकर व्यापार और निवेश, कृषि और जैव ईंधन पर बातचीत की थी।”

    इसके बाद उन्होंने रिचप तैय्यप एर्डोगन से मुलाकात की थी और व्यापार व निवेश, रक्षा और आतंक रोधी जैसे महत्वपूर्ण मामलो पर चर्चा हुई थी। उन्होंने भारत और तुर्की के बीच साझेदारी के मज़बूत विकास पर बातचीत की थी। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि “ओसाका का मिलान जारी रहेगा। जी-20 सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति एर्डोगन के साथ मुलाकात फलदायी है। दोनों नेताओं ने भारत और तुर्की के बीच मज़बूत विकसित साझेदारी पर बातचीत की थी।”

    पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोर्रिसन से मुलाकात की थी। पीएम मोदी की खेल, खनन तकनीक, रक्षा और समुंद्री सहयोग पर विस्तार के बाबत चर्चा हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी के साथ एक सेल्फी को ट्वीटर पर पोस्ट किया था और हिंदी में लिखा कि “कितने अच्छे है मोदी।”

    शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने कई नेताओं के साथ बहुपक्षीय मुलाकात की थी। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूद थे। नरेंद्र मोदी ने नौ द्विपक्षीय मुलाकात की थी। इसमें जापान, अमेरिका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राज़ील, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया के साथ की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *