अब तक सिक्किम, देश के एकलौता ऐसा राज्य था, जिसमें एअरपोर्ट न हों। लेकिन स्थिति अब बाद चुकी हैं। सिक्किम के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य में पाकयोंग एअरपोर्ट का उद्घाटन किया। इससे यह पाकयोंग एअरपोर्ट राज्य में पहला और देश में 100 वा एअरपोर्ट होगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर और सिक्किम विधानसभा के कई सदस्य भी मौजूद थे।
Ho’nble PM @narendramodi ji dedicates the Pakyong Airport to the Nation,bringing Sikkim in the civil avaiation map. A historic day for us in the State. Also thankful for the gesture of Hon’ble PM for consenting to inaugurate the Airport inspite of his busy schedule. pic.twitter.com/MrGXYIvqrW
— Pawan Chamling (@pawanchamling5) September 24, 2018
सिक्किम के चीफ़ सेक्रेटरी ऐ के श्रीवास्तव ने कहा, “राजधानी गंगटोक से 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित पाकयोंग (ग्रीनफ़ील्ड) एअरपोर्ट भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस एअरपोर्ट की अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू किए जाने की उम्मीद हैं।”
इस एअरपोर्ट का निर्माण केंद्र सरकार की योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत प्रादेशिक यातायात के लिए किया गया हैं। इस एअरपोर्ट से 4 अक्टूबर से पाकयोंग से कोलकाता तक और 16 अक्टूबर से गुवाहाटी तक सफ़र किया जा सकेगा।
ऐ के श्रीवास्तव ने कहा, “पाकयोंग एअरपोर्ट 201 एकर से ज्यादा भूभाग पर फैला हुआ हैं। यह एअरपोर्ट सागरी सतह से 4,500 फीट उपर बनाया गया हैं, और एअरपोर्ट की कुल लागत 605 करोड़ हैं। इस एअरपोर्ट का बनाए जाना एक इंजीनियरिंग चमत्कार हैं, क्योंकि ढलान और मिटटी की पकड़ ढीली होने के कारन पारंपरिक रूप से इस एअरपोर्ट के निर्माण में कई परेशानियाँ आती।”
“इस एअरपोर्ट में एक फायर स्टेशन, हाई इंटेंसिटी रनवे लाइट्स, 50 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा, प्रवासियों के लिए एक टर्मिनल की सुविधा भी दी गयी हैं।”
इस एअरपोर्ट की ख़ास बात यह हैं की यह पाकयोंग एअरपोर्ट, भारत-चीन सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर की दुरी पर हैं।