भारतीय रेलवे की बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी ट्रेन 18 जिसे अब वंदे भारत एक्सप्रेस नाम से भी जाना जाता है, जल्द ही अपनी यात्रा शुरू कर देगी।
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी 15 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
ट्रेन 18 जिसका नाम रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत एक्सप्रेस रखा है, इसका निर्माण चेन्नई की इंटेग्रल कोच फ़ैक्टरी में किया गया है।
गौरतलब है यह सेमी हाइस्पीड ट्रेन फिलहाल भारत की सबसे तेज़ ट्रेन होने का तमगा जीत चुकी है। अपनी ट्रायल रन में ही इस ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पार की थी।
आपको बताते चलें की राजधानी दिल्ली रूट पर प्रस्तावित वंदे मातरम एक्सप्रेस अब शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी। पहले दौर में यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलायी जाएगी।