4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस के अवसर भारतीय प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्विटर पर नौसेना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि “नौसेना दिवस पर सभी नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं”।
On Navy Day, greetings to all navy personnel and their families. pic.twitter.com/O36rKhnC4I
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2017
पीएम मोदी ने इस ट्विट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें मोदी ने नौसेना कर्मियों की उपलब्धियों के बारे में बात की है। गौरतलब है कि हल साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना की उपलब्धियों के मद्देनजर नौसेना दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी। कोविंद ने लिखा है कि “नौसेना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों और पुरुषों और महिलाओं को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करने, व्यापार मार्गों को सुरक्षित करने और सिविल आपात स्थितियों के समय सहायता प्रदान करने में आप सभी की सहायता पर देश को गर्व है।“
On Navy Day, my good wishes to all officers and men and women of the Indian Navy. Nation is proud of your commitment in protecting our maritime frontiers, securing our trade routes, and providing assistance in times of civil emergencies #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2017
ऑपरेशन ट्राइडेंट से जुड़ा है नौसेना दिवस का इतिहास
4 दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया था और उसके बाद से ही 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
जब पाकिस्तान से हमला किए जाने की भनक भारतीय नौसेना को लगी तो उन्होंने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह सहित कई डिपों में भारी तबाही मचाई थी। खास बात तो यह रही कि इस ऑपरेशन में भारतीय नौसेना को किसी तरह का नुकसान ही नहीं हुआ।