भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूएन महासभा के इतर मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से मुलाकात की थी। प्रधनामंत्री मोदी ने सिलसिलेवार कई द्विपक्षीय बैठके की है इसमें जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, इटली के राष्ट्रपति गिउसेप्पे कांटे और क़तर बादशाह शेख तमीम बिन अहमद के साथ मुलाकात की थी।
प्रधानमन्त्री ने कोलोम्बिया के के राष्ट्रपति इवान दुकुए मर्क़ुएज़, भूटान के प्रधानमन्त्री लोटाय शेरिंग, नीदरलैंड के प्रधानमन्त्री मार्क रुत्ते और क़तर के राजा तमीम बिन अहमद अल थानी से मुलाकात की थी। अमेरिका पहुँचने के बड़ा से ही नरेंद्र मोदी की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया था।
मोदी ने ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की और 50 हज़ार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिको को संबोधित किया था। इस समारोह में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी। इसके बाद न्यूयोर्क में यूएन जलवायु कार्यवायी सम्मेलन को संबोधित किया था।
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोमवार को उज्बेकिस्तान के समकक्षी के साथ बातचीत की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री कमिलोव के साथ मुलाकात अच्छी थी। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी। आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता को दोहराया था।” जयशंकर ने इससे पूर्व ब्रिटेन और नीदरलैंड के विदेश मंत्रियो के साथ मुलाकात की थी।
विदेश मंत्री जयशंकर की ईरान, बुल्गारिया, तुर्की, नीदरलैंड, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, यूएई और अन्यो के साथ 11 द्विपक्षीय बैठके हैं। इस दिन की शुरुआत में मंत्री ने अफगानिस्तान में अमेरिकी शान्ति दूत ज़लमय खलीलजाद से भी मुलाकात की थी।