Sun. Dec 22nd, 2024
    पीएम मोदी ने नया वाणिज्य भवन देश को किया समर्पित, साथ ही किया NIRYAT पोर्टल का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन एवं NIRYAT पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘Ease of Living और Ease of Doing Business के बीच का सेतु Ease of Access है। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक आसानी से पहुंचे और ‘सबका विकास’ का यही एकमात्र रास्ता है।’

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हर करदाता का सम्मान करने के लिए सरकार विकास और ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित कर रही है। पीएम गतिशक्ति एक तकनीक के नेतृत्व वाली पहल है जो अब हमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की वास्तविक समय की निगरानी में मदद कर रही है और देश के विकास को गति दे रही है।

    प्रधानमंत्री ने कहा- आज भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहा है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के ढहने जैसी हर चुनौती के बावजूद भारत ने 50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान से लेकर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता बनने से लेकर देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न तक, ये सभी उपलब्धियां सरकार के ‘संकल्प से समृद्धि’ के संकल्प का प्रतीक हैं। 

    प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुद्रा, पीएम-स्वनिधि जैसी पहल लाभार्थियों के लिए सुगमता सुनिश्चित करने के सभी उदाहरण हैं। इंडिया का नया SOP यह है कि सभी विकास परियोजनाओं को अब एक निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।’

    मोदी ने व्यापार NIRYAT पोर्टल के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा, नया वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। नया वाणिज्य भवन नई आकांक्षाओं का निर्माण करेगा जो व्यापार करने में आसानी द्वारा समर्थित होंगे जिससे जीवन में आसानी होगी।

    देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत को दिशा देने में डॉ मुखर्जी की नीतियां, निर्णय, संकल्प, उनके संकल्पों की पूर्ति बहुत महत्वपूर्ण थी।’

    वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा, ‘यह भवन पूरे सरकार के दृष्टिकोण का एक उदाहरण है। इंडिया गेट के पास निर्मित, वाणिज्य भवन को एक स्मार्ट बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा। वाणिज्य भवन का उपयोग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, DPIIT के तहत दो विभागों द्वारा किया जाएगा।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *