प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन एवं NIRYAT पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘Ease of Living और Ease of Doing Business के बीच का सेतु Ease of Access है। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक आसानी से पहुंचे और ‘सबका विकास’ का यही एकमात्र रास्ता है।’
The new Vanijya Bhawan will significantly benefit those associated with trade, commerce and MSME sector. https://t.co/aCUnDht6mB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर करदाता का सम्मान करने के लिए सरकार विकास और ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित कर रही है। पीएम गतिशक्ति एक तकनीक के नेतृत्व वाली पहल है जो अब हमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की वास्तविक समय की निगरानी में मदद कर रही है और देश के विकास को गति दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा- आज भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहा है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के ढहने जैसी हर चुनौती के बावजूद भारत ने 50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया। ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान से लेकर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता बनने से लेकर देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न तक, ये सभी उपलब्धियां सरकार के ‘संकल्प से समृद्धि’ के संकल्प का प्रतीक हैं।
वाणिज्य भवन इस कालखंड में कॉमर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का भी symbol हैं।
मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने innovation और Global Innovation Index में सुधार की ज़रूरत पर बल दिया था।
आज हम Global Innovation Index में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहे हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुद्रा, पीएम-स्वनिधि जैसी पहल लाभार्थियों के लिए सुगमता सुनिश्चित करने के सभी उदाहरण हैं। इंडिया का नया SOP यह है कि सभी विकास परियोजनाओं को अब एक निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।’
मोदी ने व्यापार NIRYAT पोर्टल के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा, नया वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। नया वाणिज्य भवन नई आकांक्षाओं का निर्माण करेगा जो व्यापार करने में आसानी द्वारा समर्थित होंगे जिससे जीवन में आसानी होगी।
देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत को दिशा देने में डॉ मुखर्जी की नीतियां, निर्णय, संकल्प, उनके संकल्पों की पूर्ति बहुत महत्वपूर्ण थी।’
आज देश के पहले उद्योग मंत्री डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि भी है।
उनकी नीतियां, उनके निर्णय, उनके संकल्प, उनके संकल्पों की सिद्धि, स्वतंत्र भारत को दिशा देने में बहुत अहम रहे।
आज देश उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2022
वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा, ‘यह भवन पूरे सरकार के दृष्टिकोण का एक उदाहरण है। इंडिया गेट के पास निर्मित, वाणिज्य भवन को एक स्मार्ट बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा। वाणिज्य भवन का उपयोग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, DPIIT के तहत दो विभागों द्वारा किया जाएगा।’
आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम !
PM @NarendraModi जी के करकमलों द्वारा आज देश को #VanijyaBhawan की सौगात मिली है। इसमें Solar panel व आधुनिक तकनीक से 20% ऊर्जा की बचत होगी।
मोदी जी की कल्पना को साकार करते हुए यह आधुनिक भवन, भारत को विकास पथ पर मजबूती से आगे ले जायेगा। pic.twitter.com/WtlYPa7Dtb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 23, 2022