भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बच्चो के लिए लिखी गई किताब एग्जाम वारियर्स में तनाव दूर करने व उन्हें प्रेरित करने के टिप्स दिए गए है। वहीं अब पीएम मोदी छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 10 व 12 वीं कक्षा के छात्रो के साथ उनकी बोर्ड परीक्षा से पहले वे उन्हें संबोधित करेंगे।
मोदी का संबोधन करीब 10 करोड छात्रों तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय को देशभर के विभिन्न स्कूली छात्रों से तनाव से निपटने और माता-पिता की अपेक्षाओं का सामना करने के लिए योग का उपयोग करने संबंधी हजारों प्रश्न प्राप्त हुए है।
कुछ छात्रो ने सवालों में पूछा है कि वो जिन विषयों में दिलचस्पी नहीं रखते है उन्हे कैसे पढे। साथ ही प्रतिस्पर्धा को लेकर भी कई छात्रों ने सवाल लिखे है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 6 फरवरी को 10 करोड़ छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चो के साथ शैक्षिक और परीक्षा के तनाव से संबंधित बातचीत करेंगे। चार दिनों के भीतर पूरे देश में 20,000 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हुए है। परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है।
स्कूली छात्रों से बातचीत करते हुए मोदी बच्चों को तनाव से दूर रहने व परीक्षा के समय अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे। स्कूलों को कार्यक्रम के सुचारु संचरण के लिए टीवी सेट, इंटरनेट और रेडियो सेट्स की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
मोदी ने छात्रों के एग्जाम को त्यौहारों की तरह मानने का सुझाव भी दिया है। वहीं बंगाल सरकार ने मोदी के भाषण को राज्य में प्रसारित करने से इंकार कर दिया है। बंगाल सरकार ने कहा है कि परीक्षा के समय में स्कूली छात्रो को टीवी व इंटरनेट के सामने बैठने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।