Sat. Dec 21st, 2024
    नरेंद्र मोदी जातिवाद

    दिसम्बर में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टिया लगी हुई है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गाँधी ने इस बार गुजरात चुनाव का बिगुल फूंका है, वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावी मैदान में आ चुके है और अब खुद प्रधानमंत्री इस दंगल में आएंगे। पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर है जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे और जनसभा करेंगे।

    सबसे पहले जायेंगे द्वारिकाधीश मंदिर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे। वह से प्रधानमंत्री मोदी आगे के लिए रवाना होंगे। इससे पहले राहुल गाँधी भी जब अपने गुजरात दौरे पर आये तो उन्होंने द्वारिकाधीश के दर्शन और पूजा आरती की थी।

    नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे मोदी

    पीएम मोदी अपने इस चुनावी दौरे पर गुजरात वालो के लिए नई सौगात लाने वाले है। पीएम मोदी द्वारका में राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर स्थित बेत द्वारका और ओखा के बीच ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे, यह मोटे तारो पर खिंचा हुआ सिग्नेचर ब्रिज होगा। इस ब्रिज निर्माण की कुल लागत 962 करोड़ रूपये है। पीएम मोदी आगे गुजरात में चार राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे, जिनकी लागत लगभग 5825 करोड़ की होगी। इसके बाद मोदी द्वारका में एक सभा को भी आयोजित करेंगे।

    कितना किस परियोजना पर खर्च

    पीएम मोदी गुजरात में मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गो की परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-51 के 116.24 किमी लम्बे पोरबंदर-द्वारका खंड को चार लेन बनाना, राष्ट्रीय राजमार्ग 51 के 93.56 किमी लम्बे गडु-पोरबंदर खंड को 2/4 लेन बनाना और 2893 करोड़ के बजट राष्ट्रीय राजमार्ग 47 एवं हाइवे 27 के 201.31 किमी लम्बे अहमदाबाद-राजकोट खंड को चहलाने बनाने की परियोजना है। पीएम मोदी द्वारका में एक सिग्नेचर ब्रिज की भी नींव रखेंगे जिसकी लागत लगभग 962 करोड़ रूपये है।

    इसके अलावा पीएम जोरावर नगर और रतनपुर इलाको में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग सयंत्र और पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन की भी आधारशिला रखेंगे, इन इलाको में भी मोदी एक सभा का आयोजन करेंगे।

     

    आईआईटी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे

    पीएम मोदी इन सभाओ के बाद गांधीनगर रवाना होंगे, वहां पीएम मोदी आईआईटी-गांधीनगर की नयी बिल्डिंग का उद्घटान करेंगे। आगे पीएम मोदी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे, पीएम के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण इलाके के लोगो को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है।

     

    प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी जन्मभूमि पर जायेंगे मोदी

    प्रद्यानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दूसरे दिन अपनी जन्मस्थली वडनगर जायेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार अपने गृहक्षेत्र जायेंगे। रविवार सुबह मोदी वडनगर जायेंगे जहां वे इंद्रधनुष मिशन की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही पीएम उस इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों को टेबलेट का वितरण करेंगे। इंद्रधनुष मिशन स्वस्थ्य से सम्बंधित मिशन है जिसकी शुरुआत देश में 2014 में की गई थी।

    रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी भरुच जाएंगे, जहां नर्मदा नड्डी पर बनाये जाए रहे बैराज की नींव रखेंगे। इसके साथ ही वे वह एक ट्रैन अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरीझंडी दिखाएंगे जो उधाना(गुजरात) और जयनगर (बिहार) के बीच चलेगी। पीएम मोदी वडनगर में अपनी गुजरात यात्रा की अंतिम सभा को सम्बोधित करेंगे।