Fri. Jan 10th, 2025
    मंत्रिपरिषद की मीटिंग

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की मीटिंग में अपने मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ सुनि​श्चित कराएं तथा इन लाभकारी योजनाओं का जनता में प्रभावी ढंग से प्रसार करें। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में संक्षेप में ही अपनी बात रखी। इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल तीन नए मंत्रियों ने मोदी के समक्ष प्रजेंटेशन भी दिए।

    2019 आम चुनाव को देखते हुए कुछ बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं और कुछ योजनाओं को आगे खिसका दिया गया है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इन योजनाओं का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच भी रहा है या नहीं।

    पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से कहा कि केंद्र सरकार का कार्यकाल पूरा होने में केवल 18 महीने शेष हैं, ऐसे में इन महीनों में केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि सरकार की योजनाओं का लाभ आदमी को मिले और सभी लाभकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराएं। उपरोक्त बातों की जानकारी बैठक में शामिल रहे एक वरिष्ठ मंत्री ने दी।

    इस ​वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से योजनाओं के लाभ को जनता में साझा करने के लिए सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहने के निर्देश दिए।  इस दौरान पीएमओ के एक सीनियर आॅफिसर ने नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप का प्रदर्शन भी किया, इस अधिकारी ने मंत्रियों को जानदारी कि किस प्रकार से एक साल के अंदर करीब पांच लाख लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया।

    इस ऐप से आम आदमी द्वारा पीएम से संवाद, ई-मेल प्राप्त करने से लेकर सरकार के कामों को जनता में प्रचारित-प्रसारित किया जा सकता है।  इस अधिकारी ने बताया कि इस एप में एक नया मैसेंजर मॉड्यूल भी जोड़ा गया है जिसके जरिए बीजेपी सदस्यों के योगदान, चुनाव कराने तथा उनकी राय लेने तथा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता के मन की बात आदि की जानकारी हासिल करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस एप मॉड्यूल के जारिए सभी मंत्री तथा बीजेपी सांसद अपने विचारों तथा कार्यक्रमों की जानकारी पीएम मोदी को ग्रुप में अथवा निजीतौर पर दे सकते हैं।