पीएम मोदी ने पिछली सरकारों की निंदा करते हुए कहा कि वो सरकार काशी को भोले नाथ के हवाले छोड़ गयी थी। पिछली सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा की रिंग रोड के कार्यो की फाइल भी दबी पड़ी थी।
पीएम मोदी दो दिनों की काशी यात्रा पर गए हैं। उन्होंने वहां जा कर बच्चो के बीच अपने जन्मदिन का केक काटा था। राजनीती तथा बॉलीवुड जगत के लोगो ने ट्वीट के द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, तथा उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
उन्होंने कहा है कि वाराणसी में केवल काशी ही नहीं बल्कि आस पास के गांव में भी तेज़ी से कार्यो को किया जा रहा है। उन्होंने परियोजनाओं के बारे में बताते हुए कहा की यहां हज़ारो करोड़ की सड़क परियोजनाएं चल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की मडुआडीह के कार्य को पूरा भी किया जा चूका है।
उन्होंने कार्यो का हवाला देते हुए कहा की पहले की तरह अब तारो के जाल से भी मुक्ति मिल रही है, धीरे धीरे सभी जगहो पर तारो को ज़मीन के अंदर अंदर ले जाया जा रहा है। उन्होंने रेल ,सड़क, स्कूलों,पानी हर तरह के कार्यो की बात करी है।
साथ में उनका कहना ये भी था की काशी में जनवरी में कुम्भ का मेला भी काशी में लगने वाला है तथा सरकार इस पर ज्यादा से ज्यादा कार्य कर रही है। मेले में लोगो की सुरक्षा से ले कर हर चीज का ध्यान रखा जायेगा। काशी देश के उन शहरों में से है जहाँ पाइप लाइन के द्वारा घरो तक कुकिंग गैस पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा की वो पीएम होने के साथ साथ एक सांसद भी हैं तथा उन्होंने अपने वो कार्य गिनवाए हैं जो की उन्होंने सांसद होते हुए किये हैं।