Tue. Nov 5th, 2024

    शनिवार को ओड़िशा के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य सरकार पर किए गए तीखे हमलों को अगले साल देश में होनेवाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद कहा जा सकता हैं।

    झारसुगड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जनता के विकास के लिए जरुरी योजनाएं कार्यान्वित करने में हमें जनता का समर्थन मिलता हैं। राज्य में विकास की गति चिंताजनक हैं, लेकिन ओड़िशा सरकार राज्य में विकास की गति बढ़ाने ने में असमर्थ रही हैं। (ओडिशा) के विकास के लिए मुझे दिल्ली से काम करना पड़ता हैं।”

    “ओड़िशा सरकार राज्य को दशकों पुरानी रफ़्तार से राज्य को आगे ले जाना चाहती हैं। भ्रष्टाचार और निर्मय लेने में, काम करने में देरी यह शब्द ओड़िशा सरकार के समरूप बन चुके हैं।”

    “केंद्र में बीजेपी सरकार के गठन से पहले, केंद्र सरकार की ओर से ओड़िशा सरकार को हर पांच साल में विकास कार्यों के लिए ₹82,0000 करोड़ दिए जाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार के गठन के बाद यह राशि बढाकर ₹2,00,000 करोड़ कर दी गयी हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से दिए जानेवाले मदत का उपयोग राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा हैं और इसके कारन जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं।”

    “ओड़िशा में स्वास्थ्य की स्थिति को देखिए, कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर और लड़कों के तुलना में लड़कियों की कम होती संख्या यह सब्जी चिंता के विषय हैं, राज्य सरकार की ओर से इन विषयों पर काम कीया जाना अपेक्षित था। मैं यह नहीं कह रहा की देश के दुसरे राज्यों में स्थिति पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन राज्य सरकार का रवैय्या भी मायने रखता हैं।”

    “मैंने नवीन बाबु (सीएम नवीन पटनायक) से विनंती की थी के, राज्य में शौचालयों की संख्या बढ़ाने के लिए काम करें। अभी तक, ओड़िशा, आयुष्मान भारत योजना में भागीदार राज्य नहीं हैं। राज्य सरकार द्वारा मुहैय्या करायी जानेवाली सुविधाओं की भी एक हद होती और आप मुझसे अधिक इसे समझते हैं।”

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *