इस समय देश में 5 करोड़ से भी ज्यादा ईपीएफओ के सदस्य हैं। केंद्रीय न्यासी बोर्ड श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई में 23 नंवबर को यह फैसला लिया जाएगा कि इस वित्तीय वर्ष में पीएफ जमा राशि पर कितना ब्याज मिलेगा। आप को जानकारी के लिए बतादें कि जहां साल 2015-16 में पीएफ ब्याज दर 8.8 फीसदी थी वहीं साल 2016-17 में सीबीटी ने इसे घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया था।
सीबीटी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 23 नवंबर को होने वाली एक अहम बैठक में इस साल वित्तीय वर्ष पर मिलने वाली ब्याज दर पर फैसला संभव है। इस विभागीय अधिकारी के मुताबिक वित्तीय साल 2017-18 में निर्धारित किए जाने वाली ब्याज दर का प्रस्ताव सीबीटी ट्रस्टियों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा।
23 नवंबर को आयोजित होने वाली सीबीटी की इस अहम बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया जाएगा कि सब्सक्राइबर्स के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड इन्वेस्टमेंट के अंश को पीएफ अकाउंट में ही जमा कराया जाए ताकि वे निकासी के दौरान इस इंन्वेस्टमेंट को भी आसानी से भुना सकें।
सीबीटी की ओर से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड इन्वेस्टमेंट संबंधी प्रस्ताव की मंजूरी के लिए इस एजेंडे को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक या कैग के पास भेजा गया था जिसकी स्वीकृति कैग ने कुछ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की शर्त पर दे दी थी। उम्मीद है कि ईपीएफओ साल के अंत तक ईटीएफ में 45,000 करोड़ रुपए तक निवेश कर सकती है।