उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों में हाथ होने के बाद चर्चाओं में आए केरल के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
Hasibul Islam,Popular Front of India(PFI): We are organizing a protest on January 5 against the #CitizenshipAmendmentAct in Murshidabad. MP(TMC) Abu Taher Khan will also be a part of the protest. #WestBengal pic.twitter.com/K4BU5Mx13o
— ANI (@ANI) January 2, 2020
पीएफआई के सदस्य हसीबुल इस्लाम ने बताया है कि 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में पीएफआई प्रदर्शन करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनके विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अबु ताहेर खान भी शामिल होंगे।
Trinamool Congress (TMC) MP from Murshidabad, Abu Taher Khan: I have no knowledge about this (PFI claimed he will attend their protest against CAA on 5th January). If they have mentioned my name in their poster, I can not do anything about it. https://t.co/fklqlCyJFH
— ANI (@ANI) January 2, 2020
लेकिन पीएफआई के इस दावे का सांसद खान ने खंडन किया है। मुर्शीदाबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने की बात पूछे जाने पर तृणमूल सांसद अबु ताहेर खान ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्होंने (पीएफआई) अपने पोस्टर में मेरा नाम का उल्लेख किया है, तो मैं उसके बारे में कुछ नहीं कर सकता।