Mon. Jan 20th, 2025

    जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से रविवार रात को किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। इसके बाद विभाग को इस बाबत सफाई देनी पड़ी। हटाई गई वास्तविक पोस्ट में कहा गया था, “ऐसा लगता है कि जामिया वारजोन बन गया है, यह आखिरी चीज थी, जिसे देखने की मुझे उम्मीद थी। मैं अपने मातृसंस्थान को इत तरह खून से लथपथ नहीं देख सकता हूं।”

    पीआईबी ने बात को स्पष्ट करते हुए ट्वीट किया, “हमारी सोशल मीडिया टीम के एक सदस्य ने अनजाने में ट्वीट कर दिया था, यह उसका जामिया के हालात पर व्यक्तिगत कमेंट था। इसके लिए गहरा अफसोस हुआ है। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *