Sun. Jan 12th, 2025
    शशि थरूर

    शशि थरूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। अपने विवादित ब्यान को लेकर थरूर कई मुश्किलो को सामना कर रहे है।

    हाल ही में एक जनसम्मेलन को सम्बोधित करते हुए थरूर ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी विचारधारा को ‘हिन्दू-पाकिस्तान’ का नाम दिया था जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई टिप्पणियां आई।

    हाल ही में संसद में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान दोनों पार्टियों की तरफ से गरमागरमी देखने को मिल रही थी। इसके बाद कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शशि थरूर के अंग्रेजी लहज़े पर आपत्तिजनक टिप्पणी करी।

    भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए गोयल ने कहा कि लगता है कि थरूर आजकल परेशान हैं। शायद उनकी अंग्रेजी का लहजा विदेशी है। हम लोग हिंदी वाले हैं और शायद उनकी बात समझने में दिक्कत हो। इसके बाद सदन में मौजूद कई नेताओं ने पियूष गोयल के ब्यान की कड़ी निंदा करी एवं उन्हें क्षमा मांगने को भी कहा।

    जैसा की हम सब जानते है शशि थरूर अपने अंग्रेजी विदेशी लहज़े के कारण ही अपनी अलग पहचान लिए चलते है। अब सरकार ने उनके लहज़े पर ही तंज कस दिया। जिस समय गोयल ने यह ब्यान दिया उस समय थरूर सदन में मौजूद नहीं थे।

    पियूष गोयल की इस टिप्पणी पर आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने आपत्ति जताई। प्रेमचंद्रन ने कहा कि मंत्री की इस तरह की टिप्पणी सही नहीं है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रेमचंद्रन को विधेयक पर ही बोलना चाहिए।

    तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शशि थरूर किस तरीके से पियूष गोयल की इस बात का जवाब देते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *