पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से विंग कमांडर अभिनंदन के ‘शांतिपूर्वक रिहा करने’ की खबर आने के कुछ मिनटों बाद ही पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में कहा कि,”अभी-अभी पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है, अभी रियल करना बाकी है।”
पीएम मोदी ने यह बातें नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के मौके पर पीएम ने कहा,”आप तो लेबोलेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं। आप में पहले ‘पायलट प्रोजेक्ट’ करने की परंपरा होती है। पायलट प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद मापनीयता होती है। अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। अब रियल करना है। अबतक तो प्रैक्टिस थी।”
पाक पीएम इमारान खान ने गुरुवार को संसद में इस बात की अधिकारिक घोषणा की थी कि उनकी सरकार भारतीय वायुसेना के कमांडर अभिनंदन वर्थमान को शुक्रवार को रिहा कर देंगे। वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि ‘भारत सरकार किसी प्रकार के समझौते के मूड में नहीं है, फिलहाल अभिनंदन को सुरक्षित देश में वापस लाना है।’
पाक ने दो भारतीय पायलट व विमान के उनके कब्जे में होने की बात कही थी। इधर विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय वायुसेना का एक विमान मिग-21 पायलट सहित लापता है।
बाद में पाकिस्तानी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने दावे को संशोधित करते हुए कहा कि, उनके पास केवल एक ही पायलट है। उनकी ओर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का विडियो व फोटो भी प्रसारित किया गया था। जिसमें भारतीय विंग कमांडर ने पाक की ओर से की जा रही सख्ती की बात को खारिज किया था।