लगान और जोधा अकबर जैसी फ़िल्मों के निर्माता आशुतोष गोवारिकर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक और ऐतिहासिक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित इस फ़िल्म में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फ़िल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। कोमल ने लिखा है कि, “पानीपत, युद्ध आरंभ। पानीपत का तीसरा युद्ध। शूटिंग आज शुरू हो गई है।”
#PANIPAT Yuddh aarambh!! The third battle of Panipat… shooting begins today 🚩
AGPPL & Vision World's #PanipatShootBeginsToday@agpplofficial #AshutoshGowariker @sunita.gowariker @visionworldfilm #RohitShelatkar @duttsanjay @arjunkapoor @kritisanon #Panipat pic.twitter.com/jFfh6PJfvy
— Komal Nahta (@KomalNahta) November 30, 2018
फ़िल्म की शूटिंग एन डी स्टूडियो (ND studio) में की जाएगी जहां शनिवारबाड़ा का सेट बनाया जा रहा है। फ़िल्म के कलाकार ‘पानीपत’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
कृति सेनन ने ट्वीट करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। कृति ने लिखा है कि, “पानीपत की हमारी यात्रा आज शुरू हुई। इस नए अध्याय के लिए काफी उत्साहित हूँ।”
संजय दत्त, अर्जुन कपूर के साथ साथ फ़िल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर ने भी शूटिंग को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। फ़िल्म को सुनीता गोवारिकर और रोहित सेल्ताकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म 9 दिसम्बर 2019 को सिनेमाघरों में आएगी।
यह भी पढ़ें: अगली फ़िल्म में आयुष्मान खुराना बनेंगे ड्रीम गर्ल, नुसरत भरूचा भी होंगी साथ