Sat. Nov 23rd, 2024
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेताओ के बीच हुई बैठक के दौरान हार्दिक पटेल ने अपने चार मुद्दे रखे, जिसे स्वीकारते हुए कांग्रेस ने कहा की अगर हमारी सरकार आती है तो पाटीदारो की सारी मांगो को पार्टी नजरअंदाज नहीं करेगी और उन्हें सफल करने की सारी कवायदों को पूरा करेगी। वही पटेल ने अपनी बात रखते हुए यह साफ तौर पर जाहिर कर दिया कि अगर कांग्रेस उनकी बातो को मानती है तो उनकी मानसिकता सकरात्मक बनी रहेगी। बैठक ख़त्म होने के बाद हार्दिक ने राजकोट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की कांग्रेस के साथ हुई चर्चा में निम्न मांगो को रखा।

    1. पाटीदारों पर चल रहे सभी मामले सरकार वापस ले।
    2. आंदोलन प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों को 35-35 लाख देने की मांग।
    3. पाटीदारों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण।
    4. पाटीदारों पर हुए दमन की जांच के लिए जांच आयोग का गठन और 2000 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति आयोग के लिए।

    हार्दिक ने यह भी बताया कि आरक्षण वाले मुद्दे पर हमारी बैठक दोबारा होने वाली है जिसमे केवल आरक्षण पर होने वाले हर पहलुओं पर बात होने को है।

    हार्दिक के कॉन्फ्रेंस के बाद गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा और अपनी तीखी प्रतिक्रिया वयक्त की। उन्होंने कहा कि पाटीदार और कांग्रेस की जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है उसपर सरकार पहले से ही कार्य कर रही है।

    उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने आर्थिक रूप से पिछडो को ही आरक्षण दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा की पर्दशन करने के दौरान जिन लोगो की जान गई, हमारी सरकार ने पहले ही उन्हें 20-20 लाख मुआवजा दे दिया है।

    नितिन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगो पर अत्याचार हुए है, उसके लिए सरकार ने जांच के लिए जांच आयोग बिठाया। नितिन पटेल बिना रुके कांग्रेस पर बरसते रहे और उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की तीन सरकारों के कार्यकाल (चिमन भाई पटेल, माधव सिंह सोलंकी और अमर सिंह चौधरी) में कई बार विरोध प्रदर्शन हुए उस दौरान हुए हादसों का जिक्र कोई नहीं करता। हार्दिक ने कांग्रेस के साथ हुई मुलाकात के बाद ये कहा कि पाटीदारो का जो दमन हुआ है इसके लिए अगर कांग्रेस सरकार में आई तो जांच कमेटी बैठाई जाएगी।