Sat. Jan 11th, 2025
    पाटन में राहुल गाँधी

    राहुल गाँधी अपने गुजरात चुनाव अभियान में पाटन पहुँच गए हैं। अपनी तय योजना के अनुसार राहुल मंदिरों में जा रहे हैं तथा भगवान के दर्शन कर रहे हैं। इसी कर्म में वो आज मेघ माया मंदिर पहुंचे।

    यह मंदिर धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ सभी पार्टियों के लिए राजनीतिक महत्व भी रखता हैं। बता दे कि मेघ माया मंदिर दलितों की सबसे प्रसिद्ध मंदिर मानी जाती हैं और राहुल यह बात जानते हैं कि दलितों को खुश करने का सबसे आसान तरीका हैं उनके भगवान को खुश करना।

    यहीं कारण हैं कि पाटन पहुँचने के बाद राहुल सीधे भगवान के दर्शन के लिए मेघ माया मंदिर पहुँच गए। राहुल गाँधी अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान यह बात बिलकुल नहीं भूले की उनकी यह यात्रा राजनीतिक भी हैं। भगवान के दर्शन के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।

    मोदी को भ्रष्टाचार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर राहुल ने जमकर लताड़ा। राहुल ने कहा कि मोदी तो कहते थे ना खाऊंगा न खाने दूंगा और अब कहते हैं न बोलूंगा न बोलने दूंगा। मोदी और बीजेपी नेताओं को उन्होने झूठा और नकली भी बताया तथा गुजरात में बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया।

    रविवार को राहुल गांधी गुजरात दौरे के दूसरे दिन के तहत बनासकांठा के टोटाणा में संत सादाराम बापा आश्रम गए थे। जहां उन्होने ओबीसी एकता मंच के अल्पेश ठाकोर के साथ ठाकोर समाज के गुरु का आर्शीवाद लिया था। माना जाता हैं कि ठाकोर समाज के गुरु की उम्र 100 साल से ज्‍यादा है। बता दे हाल ही में अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में शामिल होकर सबको अचंभित कर दिया था। अल्पेश की ओबीसी समाज पर प्रभावशाली पकड़ मानी जाती हैं।

    ठाकोर समाज गुजरात में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। उल्लेखनीय हैं कि ठाकोर लोगों ने ही गुजरात में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ा था, जिसके चलते बाद में गुजरात में शराबबंदी लागू हो पाई।