Sun. Jan 12th, 2025
    पागलपंती: जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज़ समेत पूरी टीम का सामने आया हेलोवीन अवतार

    अपने ट्रेलर और पोस्टर से दर्शको को हंसाने के बाद, फिल्म ‘पागलपंती’ के मेकर्स अब अपने नए हेलोवीन पोस्टर्स से सबको डराने आ रहे हैं। आज पूरी दुनिया हेलोवीन मना रही है, और इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की स्टार कास्ट- जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज़, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला के डरावने पोस्टर साझा किये हैं।

    निर्देशक ने ये तसवीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“एक रोमांचक मोड़ के साथ पागलपंती। आप सभी को हेलोवीन की शुभकामनाएं।” इस फिल्म में राज किशोर (जॉन द्वारा निभाया गया) की कहानी दिखाई जाएगी जिसको सभी पनौती मानते हैं। वह बार बार नौकरी बदलता रहता है और हमेशा मुसीबतो में फंस जाता है जिसके कारण उसकी गर्लफ्रेंड (इलियाना द्वारा निभाई गयी) भी मुसीबतों का सामना करती है।

    https://www.instagram.com/p/B4RV1kHgjI8/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस कॉमेडी फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत पाठक ने किया है। फिल्म इस साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले हफ्ते फिल्म का एक रोमांटिक गीत रिलीज़ किया गया था जिसमे जॉन और इलियाना दिखाई दे रहे हैं। ये गीत सलमान खान-काजोल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का मशहूर गीत ‘तुम पर हम है अटके यारा’ का रीमेक है। इस रीमेक को भी दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

    इस गीत में जॉन नाचते हुए इलियाना को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। ये पहली बार होगा जब दर्शको को जॉन और इलियाना की जोड़ी बड़े परदे पर देखने के लिए मिलेगी। इसके अलावा, फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि जॉन काफी समय बाद बड़े परदे पर एक हलके और मजेदार किरदार से वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली सभी फिल्में- ‘सत्यमेव जयते’, ‘रॉ’ और ‘बटला हाउस’ गंभीर कहानियो पर आधारित थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *