Sat. Nov 23rd, 2024
    पाक सेना अध्यक्ष और खालिस्तानी समर्थकों का नेता

    पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशीला रखने के समारोह में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जावेद कमर बाजवा ने खालिस्तान की मांग (भारत से अलग पंजाब) करने वाले नेता गोपाल सिंह चावला से हाथ मिलाया था। पाकितान ने इस मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सेनाध्यक्ष खालिस्तानी नेता का स्वागत कर रहे थे।

    गोपाल सिंह चावला सिख आन्दोलन का प्रमुख समर्थक है जो सिखों के लिए एक अलग मुल्क की माँग कर रहा है। हाल ही में लाहौर में स्थित सिख गुरुद्वारे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था। ट्विटर पर पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की मीडिया का गोपाल चावला से मुलाकात का बवंडर बना रही है, सेनाध्यक्ष बिना पहचान के इस समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों से मिले थे।

    पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का वरिष्ठ नेता है और उसे सिख समुदाय से सम्बंधित सभी जलसों में आमंत्रित किया जाता है। कनाडा में खालिस्तानी समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस ने भारत से अलग सिखों के एक मुल्क के लिए 2020 जनमत संग्रह आन्लोदन का आगाज किया था।

    एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुर्पन्त्वंत पन्नुन ने कहा कि करतारपुर गलियारे के खुलने से हजारों सिख श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के नानक साहिब की यात्रा कर पाएंगे। इस गलियारे को गुरुनानक की 550 वीं सालगिरह पर खोला जायेगा। भारतीय अधिकारियों ने जनमत संग्रह पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा खेले जा रहे खेल का हिस्सा है और इस पवित्र समारोह का इस्तेमाल पाकिस्तान अपने मंसूबो को पूरा करने के लिए करता है।

    लाहौर में स्थित एसएफजे का ऑफिस में एक अलग राष्ट्र खालिस्तान के लिए मतदान की प्रक्रिया किन्तैयारी की जा रही है ताकि 2020 जनमतसंग्रह किया जा सके। यह समूह पंजाब के 10 हज़ार सिखों की एक सोच्ची तैयार कर रहा है, जो इस खालिस्तानी राष्ट्र के राजदूत बन सके।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *