पुलवामा आतंकी हमले की भारत द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया से दोनों मुल्कों के मध्य तनाव में वृद्धि हो गयी है। पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर समझौता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगा दी है। हालाँकि भारत ने इसे जारी रखा है।
समझौता एक्सप्रेस रद्द
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।
भारत ने नहीं रोकी ट्रैन
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ‘समझौता एक्सप्रेस’ को रद्द करने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली ‘समझौता एक्सप्रेस’ के समय व संचालन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि,”हमें पाकिस्तान की ओर से ‘समझौता एक्सप्रेस’ को रोकने या रद्द करने को लेकर कोई अधिकारिक नोटिस नहीं मिला है। ऐसे में हम ट्रेन बंद नहीं कर सकते। समझौता एक्सप्रेस अपने तय समय सारणी के हिसाब से संचालन जारी रखेगी।” हालांकि खबरों के मुताबिक पाक ने ‘समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी है।
समझौता एक्सप्रेस
ज्ञात हो कि समझौता एक्सप्रेस या शांति ट्रेन, एक द्वि-साप्ताहिक ट्रेन है। जो बुधवार और रविवार को भारत के दिल्ली-अटारी और पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है। इसमें छह स्लीपर कोच और एक एसी 3 टियर कोच शामिल हैं। ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुधवार और रविवार को सप्ताह में दो बार रात 11:10 बजे रवाना होती है। वापसी यात्रा में ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को भारत आती है।
मंगलवार को भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली है। भारत का दावा है कि उसने बार्डर पर बसे सभी आतंकी अड्डों को उड़ा दिया है जबकि पाक इन दावों को खारिज कर रहा है। दोनों ओऱ से हुए हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर व अन्य सीमा क्षेत्रों में सैन्य गतिविधि को बढ़ा दिया गया है।
बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।