Sun. Nov 17th, 2024
    पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शाह महमूद कुरैशी रविवार को जापान की चार दिवसीय यात्रा पर जायेंगे। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने जापानी समकक्षीयों के साथ विस्तार से बातचीत करेंगे। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने बयान जारी कर कहा कि “विदेश मंत्री की यात्रा हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को गहरा कर देगी।”

    उन्होंने कहा कि “साथ ही यह मुलाकात विभन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संयुक्त फलदायी सहयोग को बढ़ाएगी।” 14 फरवरी से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण शाह महमूद कुरैशी ने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया था।

    जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर एक फियादीन आतंकी हमलावर के ग्रेनेड से भरी गाडी को ठोक दिया था और इससे भयानक विस्फोट हुआ था। इसमें भारत के 44 सैनिकों की मृत्यु हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली थी।

    जापान ने इस हमले की निंदा की थी। साथ ही टोक्यों ने इस्लामाबाद सरकार से आतंकवाद के विनाश के लिए जरुरी कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अभी अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दा व्यपार और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के प्रयास होगा।

    टोक्यों में ट्रम्प क्राउन प्रिंस नारूहितो को शुभकामनाएं देंगे जो 1 मई को जापान के सम्राट बनेगे। मौजूदा सम्राट अकिहितो एक दिन पूर्व ही अपना त्यागपत्र देंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *