पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के लिए एक और झटका मिला है, उनके आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर इजाज अहमद शाह ने कबूल किया कि पाकिस्तान वैश्विक समुदाय से कश्मीर पर समर्थन हासिल करने में नाकाम रहा है और कहा कि “इस्लामाबाद के प्रयासों के बावजूद दुनिया को भारत पर यकीन है।”
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल हम न्यूज़ को गुरूवार को दिए एक इंटरव्यू में ब्रिगेडियर शाह ने कहा कि “पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी ने राष्ट्र को तबाह कर दिया है। हम कहते हैं कि भारत ने कर्फ्यू लगाया है, जम्मू कश्मीर के लोगो तक दवाइयां नहीं पंहुच रही है लेकिन लोग हम पर भरोसा नहीं करते और भारत पर यकीन करते हैं।”
हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान ने दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को 58 देशो का समर्थन प्राप्त है। इमरान खान ने 26 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि “हम हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे, इसमें यूएन जनरल असेंबली भी शामिल है।”
पाकिस्तान बेहद उत्सुकता से कश्मीर पर अपने झूठे और आक्रमक बयान पर अंतररष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अस्थायी विशेष दर्जे को निष्प्रभावी कर दिया था और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था।
भारत ने अंतररष्ट्रीय समुदाय से कहा कि “अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना नई दिल्ली का संप्रभु और आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को सच्चाई स्वीकारने की सलाह दी है।” पाकिस्तान की सरकार में आला मंत्रियो की सूची में इजाज शाह भी शामिल है।
उन्होंने कबूल किया कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद, जमात उद दावा जैसे कई प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों पर लाखो रूपए खर्च किये हैं और उन्हें अब मुख्यधारा में लाने की कोशिश का रहे हैं। हमने जेयूडी पर लाखो रूपए खर्च किये हैं।”