पुलवामा आतंकी हमले पर भारत ने पाकिस्तान के लिए चौतरफा किलाबंदी करना शुरू कर दिया है। नई दिल्ली की कड़ी कूटनीतिक कार्रवाई से पाक के प्रधानमंत्री ने घबराते हुए कहा कि “हमें शान्ति का माहौल बनाने के लिए एक अवसर दें।” इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री से एक शान्ति कायम करने का मौका देने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी जुबान पर कायम रहेंगे और भारत अगर सबूत मुहैया करता है तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”
राजस्थान की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “आतंकवाद के खिलाफ समस्त विश्व एक तरफ है। आतंकवाद के अपराधियों को सज़ा देने के लिए हम आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब बराबर होगा। यह भारत अब बदल चुका है और अब वह बर्दास्त नहीं कर पायेगा। हमें भान है की आतंकवाद की गर्दन को कैसे कुचलना है।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से शपथ ग्रहण के बाद फोन पर हुई बातचीत के बाबत पीएम मोदी ने कहा कि इमरान खान ने कहा था कि वह पठान के बच्चे है, सच्चा बोलते हैं, सच्चा करते हैं। आज उनके शब्दों को कसौटी पर तोलने की वक्त है।
पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक अगर भारत सबूत मुहैया करता है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।