Wed. Jan 22nd, 2025
    नरेंद्र मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बालाकोट में वायुसेना का आतंकियों के खिलाफ हवाई हमला आखिरी नहीं है। जनता को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “वह आतंकियों को निशाना बनाएंगे, चाहे वह पाताल में छुप जायें।”

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि “एक काम पूरा हो गया इसका मतलब यह नहीं कि सो गई, बल्कि दूसरे के तैयारी में जुट गयी है। बड़े निर्णय लेने के समय हम पीछे नहीं हटेंगे।” नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों को भारतीय सेना की छवि धूमिल न करने को कहा और ऐसे बयान न देने को कहा जो पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोरे।

    उन्होंने कहा कि “जो यहां विपक्षी नेता बयान देते हैं वो अगले दिन पाकिस्तानी अखबार की हैडलाइन बनती है।” आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि “भारत में ऐसे कृत्यों के जिम्मेदारों को ढूंढ निकालेंगे, चाहे वे पाताल में जाकर ही क्यों न छिपे हों।”

    उन्होंने कहा कि “यह नया भारत है। आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुन का बदला लेगा और जरुरत पड़ी तो दुश्मन के घर में जाकर भी हिसाब चुकता करेगा।”

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि “यह हमारे देश का सिद्धांत है कि हम घर में घुसकर मारेंगे। वायुसेना का हवाई हमला पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी। इसे लोकसभा चुनावों से नहीं जोड़ना चाहिए। अगर यह चुनावों के लिए किया गया है, साल 2016 में पहली सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान तो चुनाव नहीं थे।

    पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से विंग कमांडर अभिनंदन के ‘शांतिपूर्वक रिहा करने’ की खबर आने के कुछ मिनटों बाद ही पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में कहा कि,”अभी-अभी पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है, अभी रियल करना बाकी है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *