Sun. Jun 30th, 2024
    पाक पीएम इमरान खान

    भारत में पाकिस्तानी दूतावास के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और भारत व पाकिस्तानी की मौजूदा हालात पर सलाह ली थी। एआरवाई की रिपोर्ट के मुताबिक नयी दिल्ली जाने से पूर्व सोहैल महमूद ने पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात की थी।

    14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर फियादीन आतंकी हमला किया गया था। जिसमे 40 जवान शहीद और थे और पांच बुरी तरह जख्मी थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी समर्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली थी।

    भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट ने मंगलवार सुबह नियंत्रण रेखा को पार किया पाकिस्तान के बालकोट में स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जम्मू, कश्मीर और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि “पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त अजय बिसारिया नई दिल्ली में चर्चा को समाप्त कर वापस इस्लामाबाद लौट रहे हैं। वह 9 मार्च 2019 को इस्लामाबाद पंहुच जाएंगे और अपना पदभार संभालेंगे।”

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काम हो गया है और इसकी वजह सही समय पर और सही निर्णय है। जिओ न्यूज़ के मुताबिक चीनी उप विदेश मंत्री कोंग सुन्यो ने इस्लामाबाद की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान, सेनाध्यक्ष जनरल जावेद कमर बाजवा और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की थी।

    मंगलवार को इस्लामाबाद ने नई दिल्ली में स्थापित अपने दूतावास के उच्चायुक्त को वापस भेजने का ऐलानकिया था और 14 मार्च को दोनों तरफ की बैठके भी होंगी। दोनों मुल्कों पर पुलवामा आतंकी हमले और एयरस्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान सम्बन्ध में तनाव के बावजूद भी करतारपुर गलियारे पर चर्चा कर रहे हैं।

    सिख श्रद्धालुओं के लिए यह गुरुद्वारा बेहद पाक है क्योंकि सिख धर्म के संस्थापक ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष यही व्यतीत किये थे। भारत के लिए यह परियोजना पंजाबियों की भावनाओं से जुडी हुई है, पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी अकाली दल इसका फायदा उठाना चाहते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *