Fri. Jan 24th, 2025
    हिना रब्बानी

    भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद इमरान खान की विपक्षी दल आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान खान की निंदा करते हुए कहा कि “देश में आपातकाल की तरह हालत बन गए हैं, संसद में आकर जवाब दें।”

    पाक सदन में हंगामा

    भारत की सख्त कार्रवाई के कारण पाकिस्तान की संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था। सदन में इमरान खान शर्म करो के नारे लगाए गए थे। साथ ही इमरान खान मुर्दाबाद के भी नारे लगाये गए थे। विपक्षी नेताओं ने संयुक्त संसदीय सत्र की मांग की है।

    पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि संयुक्त संसदीय सत्र बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जंग की स्थिति में हैं और संसद को एक साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए। भारत हमारे आंतरिक मतभेदों का फायदा उठाकर, हम पर हमला करने की फिराक में हैं। हमें भारत और दुनिया को यह साबित करना होगा कि मुल्क एकसाथ हैं।

    वायु सेना का निशाना केवल आतंकी

    भारत सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार इस कार्रवाई में किसी नागरिक या सेना को निशाना नहीं बनाया गया है।वायुसेना का निशाना जैश के आतंकी ठिकाने थे। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को जेईएम आतंकी समूह ने पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे।

    उन्होने कहा कि इससे पूर्व पठानकोट में भी आतंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन आतंकी समूहों की अपने देश में मौजूदगी को नकारता रहा है। पाक को कई बार इनके खिलाफ सबूत मुहैया किए गए हैं लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई थी।

    रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालकोट, चकोटि और मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकी लांच पैड्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इसमें जैश ए मोहम्मद का संचालन रूम भी ध्वस्त हो गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *