Sat. Jan 11th, 2025
    पाकिस्तान का धार्मिक नेता खादिम हुस्सियन रिज़वी

    पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपों से बरी हुई आसिया बीबी के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले धार्मिक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी विभाग ने शुक्रवार शाम को धूर दक्षिणपंथी धार्मिक पार्टी के नेता को गिरफ्तार कर लिया है। इस नेता के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में हिंसक आन्दोलन किया था।

    पुलिस के मुताबिक दिग्गज धार्मिक नेता खादिम हुसैन रजीव की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों और पुलिस के बीच लाहौर में झड़प हो गयी थी। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने ईशनिंदा की आरोपी आसिया बीबी को रिहा करने का निर्णय सुनाया था जिसके बाद धार्मिक नेता के नेतृत्व में समस्त पाकिस्तान में हिंसक आंदोलन किया था।

    खादिम हुसैन ने अपनी गिरफ्तारी पर अपने समर्थकों से प्रदर्शन करने का आग्रह किया था। शुक्रवार रात नेता के बेटे ने बताया कि उन्हें मदरसा में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। रिज़वी के बेटे ने कहा कि पुलिस  ने हमारे स्कूल में छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

    तहरीक-ए-लाबैक पार्टी ने आसिया बीबी के रिहाई के विरोध में पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन किये थे, जिसका नेतृत्व खादिम रिज़वी कर रहा था। तीन दिन तक चले इस प्रदर्शन में पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में आगजनी और सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया था। इस प्रदर्शन के बाद इमरान खान ने आसिया बीबी के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी।

    रिहाई के बाद आसिया बीबी और उनका परिवार पाकिस्तान में छिपा हुआ है जबकि उनके वकील ने हत्या के डर से नीदरलैंड में आश्रय लिया था। पाकिस्तान में मुहम्मद पैगम्बर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने यानी ईशनिंदा में मौत की सजा होती है। आसिया बीबी को साल 2010 में एक उच्च अदालत ने ईशनिंदा का आरोपी मानते हुए मौत की सज़ा सुनाई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने मुस्लिम पड़ोसियों के गिलास से पानी पी लिया था और फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए मना कर रही थी।

    आसिया बीबी समर्थक करने पर पंजाब प्रांत के राज्यपाल सलमान तासीर की साल 2011 में हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी से पूर्व धार्मिक नेता ने अपने समर्थकों को निर्देश दिया था कि अगर उसकी गिरफ्तारी हुई, तो समस्त पाकिस्तान का चक्का जाम कर दिया जाए। रिज़वी ने कहा कि पैगम्बर के सम्मान के संरक्षण के लिए पूरा पाकिस्तान सड़कों पर उतर जाना चाहिए।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *