Sun. Feb 23rd, 2025
पाकिस्तान

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने सिंध प्रान्त में हिन्दू समुदाय के लोगों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमाने वाली वीडियो पर स्वतः संज्ञान लिया है। पाकिस्तान की वेबसाइट डौन नें इसकी जानकारी दी।

पाकिस्तान के शीर्ष अदालत के पंजीकरण दफ्तर से सूचना जारी की गई कि मुख्य न्यायाधीश ने एक रिटायर प्रोफेसर भगवान देवी द्वारा जारी वीडियो पर संज्ञान लिया है।

प्रोफेसर भगवान देवी ने बताया कि सिंध में हिन्दू समुदाय के लोग सरकार की गैर-प्रशासनिक और गैर-कानूनी नीतियों का शिकार हो रहे हैं। पिछले सप्ताह जारी वीडियो में भगवान् देवी ने बताया था कि भू माफिआ सिंध प्रान्त में हिन्दू नागरिकों की जमीने हड़प रहे हैं। सिंध के लकरना में प्रतिनिधियों की सह पर हिन्दुओं की जमीनों पर कब्ज़ा जमाया जा रहा हैं।

भगवान देवी ने कहा प्रभावित समुदाय के सदस्य डर के साये में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कई हिन्दू अपनी जमीने औने-पौने दामों में बेच रहे हैं और सिंध छोड़ने को मज़बूर है। कई हिन्दू सिंध प्रान्त से रुखसत हो भी चुके हैं।

भगवान देवी ने दावा किया कि यहां वही माहौल तैयार किया जा रहा है जो अमेरिका ने हिन्दुओं के लिए कर रखा है। उन्होंने सिंधी राष्ट्रवादियों और विभागों पर चुप्पी साधने का इलज़ाम लगाया।

भगवान् देवी ने बताया कि वह अपनी पति बी भगवान दास के साथ पिछले 15 दिनों से प्रेस क्लब के बाहर धरने पर बैठी थी। उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और अन्य 205 राष्ट्रों से हिन्दू समुदाय की ओर ध्यान आकर्षित करने की अपील की।

साकिब निसार 18 अक्टूबर को इस केस की सुनवाई करेंगे। पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल, सिंधी एडवोकेट, धार्मिक अधिकारों के मंत्री, मानवाधिकार के प्रमुख और सिंध सरकार समेत अन्य को अदालत ने समन जारी कर दिया है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *