Thu. Jan 23rd, 2025
    पाकिस्तान हिजाब

    पाकिस्तान के कराची प्रान्त में एक महिला को कार्यस्थल पर हिजाब पहनने के लिए सख्त मन कर दिया। महिला कराची की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थी। कंपनी के अधिकारी ने कर्मचारी महिला से कहा कि या हिजाब पहनना बन्द करे नही तो कम्पनी से इस्तीफा दे।

    पाकिस्तान की चाओस कंपनी के प्रमुख अधिकारी पर इस घटना का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने बताया की कंपनी के मैनेजर ने उसे कंपनी में हिजाब उतारने के लिए कहा, साथ ही कहा कि उसके हिजाब में कारण कंपनी की छवि खराब होती है।

    महिला ने कहा कि अगर वह इस्तीफा देती है तो उन्होंने दो अन्य इस्लामिक बैंक में आवेदन कर रखा है। हालांकि कंपनी के निदेशक ने इस सुलूक पर माफी मांगी है।

    कंपनी के निदेशक ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने महिला सहकर्मी से बेहद अमान्य तरीके से इस्तीफा मांग लिया था। उन्होंने कहा यह बेहद शर्मनाक है कि मैनेजर ने बेहद गलत तरीके से इस्तीफे के लिए कहा।

    कंपनी के निदेशक ने कहा कि वह इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। उन्हें बेहद खेद है कि महिला कर्मी को अवसाद और परेशानियों से गुजरना पड़ा।

    जावेद खादिर ने कहा कि पीड़िता से अनुरोध किया है कि वह अपना इस्तीफा वापस लेकर कंपनी में दोबारा कार्य करे।

    फेसबुक के एक पोस्ट के माध्यम से महिला के साथ हुए बर्ताव के विषय मे पूरी जानकारी दी गयी है। हज़ारों की संख्या में लोग कंपनी पर महिलाओं के साथ भेदभाव ले इल्ज़ाम लगा रहे हैं।

    फेसबुक पोस्ट पर जावेद खादिर को कंपनी में भेदभाव के लिए इस्तीफा देने की बात कही।

    कंपनी के बोर्ड मेंबर को भेजे एक ईमेल में निदेशक ने कहा कि उनका माफीनामा काफी नहीं है इसलिए वह कंपनी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

    उन्होंने सोशल मेफ़िया के माध्यम से कहा कि मैने हद पर दी थी जिसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *