हाल ही में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व आंतकी हाफिज सईद ने उसके संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के पाकिस्तान में 2018 के आम चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी आतंकी हाफिज सईद के साथ सुर मिला लिए है।
परवेज के मुताबिक वो हाफिज सईद के संगठन को चुनाव लड़ने का स्वागत करते है। दरअसल हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के साथ गठबंधन करने के बारे में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इस बारे में अब तक हाफिज सईद के साथ कोई वार्ता नहीं हुई है लेकिन अगर वे गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते है तो मैं उनका स्वागत करूंगा।
इसका मतलब साथ है कि पूर्व राष्ट्रपति ने संकेत दिए है कि वे पाकिस्तान के 2018 आम चुनावों में हाफिज सईद के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ सकते है। इससे साबित होता है कि पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आतंकी संगठनों से कितना गहरा रिश्ता व प्रेम है।
पिछले महीने बनाया था कई दलों के साथ गठबंधन
गौरतलब है कि पिछले महीने ही पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सुन्नी तहरीक, मजलिस-ए-वहादतुल मुस्लमीन, पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) और मुशर्रफ के खुद की पार्टी सहित लगभग दो दर्जन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच एक सलाहकार बैठक के बाद एक भव्य राजनीतिक गठबंधन के गठन की घोषणा की थी।
हालांकि 23 पार्टियों के गठबंधन की घोषणा करने के बाद कई पार्टियों ने मुशर्रफ के अवामी इत्तेहाद गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था। हाफिज सईद ने कहा है कि वो पाकिस्तान का आम चुनाव लडेंगे। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो किन-किन क्षेत्रों में चुनाव लडेंगे।
मुशर्रफ ने किया था हाफिज का समर्थन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने हाफिज सईद व उसके आतंकी संगठनों का समर्थन किया था।
परवेज ने कहा था कि मैं लश्कर का सबसे बड़े समर्थक हूं और मुझे पता है कि वे मुझे पसंद करते हैंऔर जमात-उद-दावा भी मुझे पसंद करते है।
उन्होंने आगे कहा था कि वह वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद को पसंद करते है और उनसे मिले भी थे। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि वह हमेशा कश्मीर में आतंकवादी कार्रवाई के पक्ष में थे।