Mon. Dec 23rd, 2024
    सीमा सुरक्षा बल

    सीमा सुरक्षा बल के एक सिपाही को पाकिस्तान के साथ भारतीय सूचना साझा करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सिपाही पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राज कुमार की शिकायत पर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया था।

    सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 के तहत सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान शेख रिअज़ुदीन अलियास रियाज़ के नाम से हुई है जो महाराष्ट्र के लातूर जिले के रानपुर गाँव का निवासी है।

    सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक आरोपी ने गुनाह कबूलते हुए बताया कि उसने पाकिस्तान के ख़ुफ़िया संचालक मिर्ज़ा फैसल को मैसेंजर के जरिये भारत की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं भेजी थी। उन्होंने बताया कि रियाज़ ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर, तस्वीरे और सड़क निर्माण की सूचना पाकिस्तान भेजी थी।

    मोम्दोत पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही की प्राथमिक जांच बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *