Wed. Jan 22nd, 2025
    चीन में सुषमा स्वराज

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद सुषमा स्वराज ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस हवाई हमले के बाबत जानकारी दी और आश्वस्त किया कि भारत का निशाना जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंप थे। भारत, पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के तनाव को नहीं बढ़ाना चाहता है।

    पाक से तनाव नहीं

    विदेश म्नत्री सुषमा स्वराज चीन के वुजेन शहर में रूस-भारत-चीन समूह की विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि यह कोई सैन्य अभियान नहीं था, किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पंहुचाया गया है। इस कार्रवाई का मकसद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। भारत तनाव को अधिक नहीं बढ़ाना चाहता है। भारत निरंतर जिम्मेदारी व संयम के साथ कार्य कर रहा है।

    विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई इस मुलाकात के दौरान स्वराज ने कहा कि “मैं ऐसे समय भारत आयी हूं जब भारत में गुस्से और शोक का माहौल हैं। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे भयावह हमला था और इस हमले को अंजाम जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने किया है।”

    सैन्य कार्रवाई

    भारतीय वायु सेना (IAF) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के क्षेत्रों में 1,000 किलोग्राम बम गिराए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IAF ने ऑपरेशन में 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया, जिन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे बालाकोट, मुजफ्फराबाद, चकोठी जैसे इलाकों पर बमबारी की। इस हमले ने LOC के पार तीन अल्फा कंट्रोल रूम और कई आतंकवादी लॉचपैड्स को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

    यह हवाई हमला उस आतंकी हमले के 11 दिन बाद आया, जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आत्मघाती हमले में एक बिस्फोट से भरी गाड़ी हमारे सीआरपीएफ जवानों की बस में जा मार दी। उस हमले में 40 से ज्यादा जवानों की हत्या हो गयी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *