पाकिस्तान की तरफ से रविवार को फिरसे सीजफायर उल्लंघन किया गया। जम्मू के अखनूर सेक्टर से सटे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर की गयी फायरिंग में दो बीएसएफ के जवानों की और 10 स्थानिक नागरिकों की मौत हुई। आपको बतादे, यह सीजफायर उल्लंघन, दोनों देशों के डायरेक्टर-जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन्स(डीजीएमओ) के बीच हुई मुलाकात के छह दिन बाद किया गया हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच हुई डीजीएमओ स्तर की वार्ता में दोनों देशों ने 2013 सीजफायर पैक्ट को लागू करने के विषय में अपनी सहमती दर्शायी थी।
इसी बीच सेना ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे, एक पाकिस्तानी को मार गिराया।
जम्मू के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अरुण मन्हास के अनुसार, “जम्मू से सटे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास परगवाल, काना चक और घरखाल इलाकों में रात 2 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की तरफ से किए गए फायरिंग में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हुई हैं।”
परगवाल, काना चक और घरखाल इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से की गयी सीजफायर उल्लंघन में दस स्थानिक क्षतिग्रस्त हुए हैं और उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया जा चूका हैं।
बीएसएफ के अनुसार, शहीद जवानों की पहचान एइसआई सत्य नारायण यादव और कांस्टेबल विजय कुमार पाण्डेय की गयी हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता अनुसार, “वे(जवान) पाकिस्तान की तरफ से की गयी सीजफायर का प्रत्युत्तर देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।”
बेहद दुर्भाग्यपूर्ण:सीएम महबूबा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम मुफ़्ती ने कहा, “दोनों देशों के बीच चल रहे इस रक्तपात को रोकने के लिए फिरसे डीजीएमओ स्तर की वार्ता होना जरुरी हैं, और दोनों को बीच इसे(रक्तपात) रोकने के लिए सहमती बने।”
आपको बतादे, भारत-पाकिस्तान के बीच 29 मई को डीजीएमओ स्तर की वार्ता हो चुकी हैं। यह वार्ता पाकिस्तान के तरफ से 15-23 मई के बीच हुई सीजफायर उल्लंघन में 12 स्थानिक नागरिक और 2 जवानों की मौत होने के बाद हुई थी। डीजीएमओ वार्ता के बाद प्रान्त में शांति बहाली की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने अपने नापाक हरकतों से उम्मीदों पर पानी फेर दिया हैं।
भारतीय सेना के अनुसार, “ सेना और बीएसएफ के जॉइंट टीम ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल से सटे केरान सेक्टर के उस्ताद पोस्ट के फेंसिंग पास संधिग्द हरकते देंखी। सेना द्वरा पहचाने जाने पर आतंकवादीयों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया गया है।”