पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से वापस आकर पंजाब सरकार ने मंत्री नवजोत सिंगज सिद्धू ने बयान दिया कि इस्लामाबाद ने करतारपुर सीमा खोलने की इच्छा जताई है।
पाकिस्तान यात्रा से वापसी के बाद पाक सरकार की पवित्र मंशा का ढिंढोरा पिटने वाले मंत्री सिद्धू को मुँह की खानी पड़ी।
पाकिस्तान के विदेश प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया को बताया कि करतारपुर बॉर्डर दोबारा खोलने के विषय में उनकी भारत सरकार से कोई आधिकारिक बातचीत नहीं चल रही है। उन्होंने कहा पाकिस्तान अपने निर्णय पर स्थिर रहेगा।
सनद हो हाल ही नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान की नई सरकार बनने पर इस्लामाबाद गए थे।
भारत वापस आने पर उन्होंने बयान दिया कि पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर सीमा खोलने का आश्वासन दिया है।
हालांकि पाकिस्तान ने अब पलटी मार ली है। इस शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू ने पाक आर्मी प्रमुख से गले मिलकर भेंट की थी लिहाजा हिंदुस्तान में इसकी काफी आलोचना हुई। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिद्धू के कथन में वजन कम बताया था।
पाकिस्तान के जिओ टीवी चैनल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत के साथ करतारपुर सीमा को लेकर पाक की कोई आधिकारिक वार्ता नहीं चल रही है।
कॉग्रेस ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। भाजपा और अकाली दल ने भारत और पाकिस्तान के संबंध में दखल देने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को लताड़ा है।