Tue. Sep 17th, 2024
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान में एक सिख लड़की कई दिनों से लापता थी और गुरूवार को जबरन लड़की का इस्लाम में धर्मांतरण कर दिया और उसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से लाहौर के नानक साहिब में कर दी गयी थी। 19 वर्षीय जगजीत कौर गुरुद्वारा तम्बू साहिब के गरंटी भगवान सिंह की बेटी है और बन्दूक की नोक पर लड़की से इस्लाम कबूल करवाया गया है।

    जगजीत कौर के परिवार ने कहा कि “अगर उनकी को रिहा नहीं किया गया तो वह पंजाब के गवर्नर के आवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।” जगजीत कौर के भाई सुरिंदर सिंह ने कहा कि “हमारा परिवार एक मुसीबत के दौर से गुजरा जब कुछ गुंडे जबरन हमारे घर में घुस गए और मेरी छोटी बहन का अपहरण कर लिया।”

    उन्होंने कहा कि “हम पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करने गए थे। हमने कई आला अधिकारीयों से शिकायत की लेकिन किसी हमारी बात पर गौर नहीं किया। गुंडे हमारे घर पर दोबारा आये और हमें शिकायत को वापस लेने के लिए धमकाया और हमें धमकी दी कि यदि हमने शिकायत वापस नहीं ली तो वे हमसे भी इस्लाम कबूल करवाएंगे।”

    परिवार ने जगजीत कौर की सही सलामत वापसी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से भी गुहार लगाई है। जगजीत के अन्य भाई मनमोहन सिंह ने कहा कि “गुंडों ने हमें यह भी धमकी दी है कि अगर हमें शिकायत को वापस नहीं लिया तो वह हम सभी को मार देंगे। मैं प्रधानमन्त्री खान और सेनाध्यक्ष से हमारी मदद करने की मनाग करता हूँ, इसका असर करतारपुर गलियारे पर पड़ सकता है।”

    पाक में सिख समुदाय के के सदस्यों ने शुक्रवार को गवर्नर के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनायीं है क्योंकि उसी दिन यहाँ करतारपुर गलियारे से सम्बंधित एक अंतरराष्ट्रीय बैठक होगी।

    सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह ने भी इस वारदात की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से इस मामले को उठाने का आग्रह किया है।

    उन्होंने कहा कि “मैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी और जयशंकर जी से इस मामले को वैश्विक स्तर पर उठाने का आग्रह करता हूँ क्योंकि पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण ने सभी सिखों को क्रोधित किया है। इस मुद्दे को यूएन में उठाना चाहिए क्योंकि यह सिखों की धार्मिक आज़ादी के लिए खतरा है।”

    जगजीत कौर से सम्बंधित एक विडियो भी सामने आया है जिसमे उसका इस्लाम में धर्मांतरण किया जा रहा है और उसको आयशा का नाम दिया गया और उसकी शादी एक मुस्लिम युवक से कर दी गयी थी।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *