इस्लामाबाद, 24 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान (pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नदी में एक वाहन गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 21 लोगों को लेकर घरदार से सईद गाजियाबाद जा रहे एक वाहन पर से उसके चालक का उस समय नियंत्रण हट गया जब वह एक तेज मोड़ पर से अपना वाहन निकाल रहा था।
उन्होंने कहा कि वाहन सड़क से फिसल गया और सिंधु नदी में गिर गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वाहन के नदी में गिरने से पहले सात यात्री वाहन से बाहर कूद गए, और शेष सभी यात्री डूब गए।
उन्होंने कहा, “हमने आठ शव निकाल लिए हैं। अन्य छह शवों की तलाश जारी है। पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग बचाव अभियान में सक्रिय हैं। वाहन से कूदने वाले सात लोग घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।”