पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की अवाम के लिए पाकिस्तान सिटीजन पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है।
पाकिस्तानी रेडियो के मुताबिक इस एप के माध्यम से पाकिस्तानी नागरिक अपने सुझाव और शिकायतें सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचा सकते हैं।
पाकिस्तान की सरकार नें ट्विटर के जरिये इस बात की घोषणा की।
https://twitter.com/pid_gov/status/1056448447484698624
उद्घाटन समारोह में भाषण के दौरान पीएम खान ने कहा कि जनता पाकिस्तान की सरकार के मंत्रालय और अधिकारिक विभाग के कामकाज के बारे में भी फीडबैक दे सकती है।
उन्होंने कहा इस पोर्टल के कारण अधिकारियों पर काम करने का दबाव रहेगा। उन्होंने कहा कि पहली दफा कोई सरकारी अधिकारी अपने कामकाज के लिए जवाबदेही होगा। साथ ही पोर्टल के माध्यम से दर्ज हुई शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा।
इमरान खान ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से उनके लिए यह जानना आसन हो जायेगा कि कौन से विभाग और मंत्रालय के खिलाफ किस इलाके से शिकायत आ रही है। शिकायतों को प्रांत के विभागों को सौंप दिया जायेगा। पाकिस्तान में पहली दफा ऐसा काम हो रहा है इस पूर्व किसी सरकार को ऐसा फीडबैक नहीं मिल पाया होगा जो अब सत्तासीन सरकार को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मजदूर वर्ग के पास अब अपनी बात मंत्रालय तक पहुचाने का माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से मंत्रालयों को अनुभूति होगी कि जनता की सेवा ही सरकार का परम कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायते भ्रष्टाचार के बाबत है और अब वह पड़ताल करेंगे कि मंत्रालयों और विभागों ने इस पर क्या कदम उठाये हैं।
यह पोर्टल एक आसन औज़ार है इसमें नागरिकों को एप से ऑनलाइन पंजीकरण करना है और अपनी शिकायतों और मशविरे को संबंधित विभाग को भेज देना है।