Thu. Dec 19th, 2024
    शशि थरूर

    कांग्रेस के दिग्गज नेता और लेखक ने शशि थरुर ने जयपुर में बयान दिया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मिलिट्री का सहयोग है।

    इमरान खान या तो शांति की उम्दा तस्वीर पेश कर सकते हैं या प्रतिरोधी की छवि बनाकर उभर सकते हैं, यह मात्र आर्मी पर निर्भर करता है।

    शशि थरुर ने कहा वह इमरान खान को सालों से जानते हैं वह साफ छवि के आदमी और एक गुणी इंसान है। जयपुर साहित्य उत्सव में शशि थरुर ने कहा कि अब इमरान आर्मी के आर्शाीवाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है।

    उन्होंने कहा पाक पीएम एक अच्छे इंसान है अगर अार्मी शांति चाहेगी तो वह शांति के प्रसार के लिए एक बेहतरीन छवि बनकर उभरेंगे लेकिन यदि मिलिट्री उन्हे लड़ाका बनाना चाहे तो उम्मीद है वह इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभायेंगे।

    शशि थरुर ने कहा उन्हे पसंद आता अगर भारत और पाकिस्तान के बीच और क्रिकेट देखने को मिलता। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-पाक के पिछले 70 वर्षों का इतिहास में पाकिस्तान की आर्मी ने निर्णय लिया है कि दोनों देशों के बीच शांति को कब खत्म करना है।

    उन्होंने कहा कि भारत की आर्मी है लेकिन पड़ोसी मुल्क में आर्मी ही पाकिस्तान है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 32 सालों से आर्मी पाकिस्तान पर हुकूमत कर रही है। आर्मी का फैसला होता है कि सरकार को कितने अधिकार देने हैं।

    जब भी पाकिस्तानी सरकार ने भारत के साथ शांति समझौता करने का प्रयास किया है, आर्मी ने उसमे दखलअंदाजी की है।

    शशि थरुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कोई भी हो लेकिन असल सत्ता आर्मी के पास है। उन्होने कहा कि यह बेहद र्दुभाग्यपूर्ण है कि खेल भावना राजनीति के भेंट चढ़ जाती है। दोनों देशों को खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए।

    सीजन ऑफ इंडिया भारतीय कला संस्कृति पर आधारित धारावाहिकों का सीरीज है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *