Thu. Jan 23rd, 2025
    भारत पाकिस्तान सीमा

    जम्मू-कश्मीर के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे साम्बा जिल्ले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान के तरफ से संघर्षविराम का फिरसे उल्लंघन किया गया हैं, पाक रेंजेर्स की तरफ से की गयी फायरिंग में बीएसएफ के चार जवानों की मौत हुई हैं, जिनमें एक अधिकारी भी थे।

    सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के आयजी(जम्मू फ्रंटियर) राम अवतार के अनुसार, “पाकिस्तान रेंजेर्स ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब रामगढ़ सेक्टर में मंगलवार को देर रात फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में हमारे चार अफसर वीरगति को प्राप्त हुए, जिनमे से एक असिस्टेंट कमांडेंट और अन्य तीन जवान थे।”

    “पाकिस्तान रेंजेर्स और बीएसएफ के बीच संघर्षविराम का पालन करने के विषय में पिछले दिनों खी सहमती बनी थी, लेकिन पकिस्तान के तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया हैं।” जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य ने भी इस घटना पर ट्विटर सन्देश द्वारा शोक जाहिर किया।

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए हैं, जिनमें एक असिस्टेंट कमांडेंट भी थे। इस दुखद घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों के हुए भावनिक नुकसान के पार्टी शोक प्रकट करता हूं।”

    आपको बतादे, रामगढ़ सेक्टर के चमलीयल पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात करीब 10:30 बजे से फायरिंग शुरू की गयी और फायरिंग सुबह 04:30 तक चली। पाकिस्तान के तरफ से फायरिंग के जवाब में बीएसएफ की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग किए जाने की यह दूसरी घटना हैं। दोनों देशों के बीच पिछले महीने 29 मई को डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई थी, जिसमे दिनों देशों ने 2003 सीजफायर पैक्ट को कार्यान्वित करने पर सहमत हुए थे।

    इस महीने के शुरुवात में, 3 जून को पकिसत्न क तरफ से की गयी शेलिंग में बीएसएफ के एएसआय समेत अन्य एक जवान की मौत हुई थी। और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 10 स्थानिकों को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *