पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक का मानना है कि उनकी टीम पाकिस्तान के 2019 विश्वकप जीतने के पूरे आसार है, जो 30 मई से इंग्लैड और वेल्स में खेला जाएगा। हालांकि, अनुभवी ने कहा कि यह तभी संभव होगा जब उनका पक्ष बाकी दुनिया के खिलाफ क्रिकेट के मार्की टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा। पाकिस्तान साल 1992 में इससे पहले विश्वकप जीता था। लेकिन शोएब मलिक को लगता है उनकी टीम के पास इस साल टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है।
अनुभवी क्रिकेटर ने कहा पाकिस्तान के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज है और वह इस साल विश्वकप अपने नाम करके इसे यादगार बनना चाहेंगे। इससे पहले इमरान खान की कप्तानी ने उन्होने साल 1992 में विश्वकप में कब्जा किया था।
मलिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है हमारी टीम के पास टूर्नामेंट जितने का अच्छा मौका है। लेकिन तब अच्छा होने का कोई मौका नही है। हम किस प्रकार गेम खेलते है और किस प्रकार बाकि के देशो के खिलाफ प्रदर्शन करते इससे यह पता चलेगा की हम टूर्नामेंट में कितना आगे जाएंगे।”
36 साल के खिलाड़ी ने आगे कहा, ” हां, हमारी टीम के पास विश्वकप जीतने की क्षमता है, लेकिन सिर्फ क्षमता से ही आपको सबकुछ नही जीताती है, हमें प्रदर्शन करना होगा।”
मलिक ने कहा, ” हमारी क्षमताओ में हमारे शीर्ष गेंदबाज और बल्लेबाज है और व्यक्तिगत रूप से में एक यादगार 2019 विश्वकप की उम्मीद कर रहा हूं।”
शोएब मलिक ने अपने वनडे करियर में अबतक पाकिस्तान की तरफ से 275 मैच खेले है। 275 मैचो की 247 इनिंग में मलिक ने 35.25 की औसत से 7296 रन बनाए है। जिसमें 9 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है। 36 साल के मलिक का यह आखिरी विश्वकप हो सकता है। शोएब मलिक ने साल 1999 में 14 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इस समय वह पाकिस्तान क्रिकेट में भी सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। तो पाकिस्तान की टीम विश्वकप जीत के साथ इस खिलाड़ी को अंतिम विदाई दे सकती है।
पाकिस्तान की टीम विश्वकप 2019 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। मैच 31 मई को ट्रेंट ब्रिज के नॉटिंघम्म में खेला जाएगा।