Mon. Dec 23rd, 2024
    सिंध में भारी बिजली कटौती

    पाकिस्तान में इस हफ्ते की शुरुआत से लगातार बारिश के कारण सिंध में 20 लोगो की मौत हो गयी है। जिओ न्यूज़ के मुताबिक, अत्यधिक बारिश के कारण लाथ बाँध पर पानी का बहाव काफी बढ़ गया था। इसके कारण कराची में मंगलवार शाम को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। जब पानी स्थानीय बिजलीघर केई के ग्रिड स्टेशन पर प्रवेश कर गया था। बुधवार शाम को सभी इलाकों में बिजली को बहाल किया गया था।

    के इलेक्ट्रिक ने ट्वीट कर बताया कि “केई की टीम के एकजुट प्रयास का परिणाम बेहतर था और यह कई घंटो तक पाकिस्तानी रेंजर और सेना का प्रयास था। जल के भीतर आ रहे ग्रिड के खतरे को खत्म कर दिया था। बिजली की कटौती के बाद कई पीडितो ने अपनी जान गंवाई है।”

    उन्होंने कहा कि “केडीए ग्रिड को अब पूरी तरह विद्युत् से परिपूर्ण कर दिया गया है और प्रभावित इलाको में बिजली की सप्लाई को समान्य कर दिया गया है। हम परेशानियों के लिए बेहद खेदजनक है।”

    बिजली की कटौती ने जल सप्लाई को प्रभावित किया है मंगलवार की शाम तक उत्तरी पूर्वी कराची पम्पिंग स्टेशन को बंद रखा गया था। इससे सिंध राजधानी के बड़े इलाको में जल सप्लाई में दिक्कत उत्पन्न हुई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *