Thu. Dec 19th, 2024
    भारतीय सेना

    कश्मीर के मामले पर पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और पाक ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की लाइन ऑफ़ कंट्रोल के नजदीक बाघ और कोटली सेक्टर में 2000 सैनिको को भेजा है। सूत्र ने बताया कि “फिलहाल उन्हें आक्रामक मुद्रा में तैनात नहीं किया गया है। हालांकि भारतीय सेना उनकी हरकतों पर करीब से निगाह बनाये हुए हैं।”

    उन्होंने बताया कि शांत जगहों से सीमा की तरफ भेजे गए ये सैनिक फिलहाल एलओसी से करीब 30 किलोमीटर दूर तैनात हैं। उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान ने अपने आतंकी ढांचों को सक्रीय कर दिया है और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद ने स्थानियों और अफगानियो की बड़े स्तर पर भर्ती शुरू कर रखी है।

    पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा की तरफ भेजे गए सैनिक की संख्या करीब 2000 होने की उम्मीद है जो कि एक ब्रिगेड के बराबर हैं। पाकिस्तान ने इसके अलावा गुजरात से सटी सीमा सर क्रीक लाइन के पास भी अपने विशेष बलों को तैनात किया है और  कश्मीर में हिंसा फैलाने के मकसद से आतंकियों की घुसपैठ कराने की भी कोशिश कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि “इस्लामाबाद अंतररष्ट्रीय ध्यान को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है और दोनों देशो के बीच स्थितियों की दुहाई देकर दखल देने का आग्रह कर रहा है।”

    भारतीय सेना इन आतंकवादियो की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रख रहा है जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर कार्य करते हुए देखा गया है। सेना के सूत्रों ने कहा कि लश्कर और जैश दोनों से जुड़े आतंकवादियों की भर्ती और प्रशिक्षण शुरू हो गया है, जिसे एफएटीएफ के भय के कारण आंशिक रूप से रोक दिया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *