बिहार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी राम विलास पासवान ने बुधवार को रिपोर्टरों से कहा कि,”देश सुरक्षित हाथों में है। पाकिस्तान आतंकिस्तान बनता जा रहा है।”
ज्ञात हो कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं। जिसके बाद लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने मोदी सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि,”हवाई सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया है कि देश सुरक्षित हाथों में हैं।”
पासवान ने यह भी कहा कि, पाक सरकार की कोई नीति भारत के खिलाफ नहीं जाएगी। सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है।
उन्होंने यह भी कहा कि,”जवाबी कार्रवाई करने के लिए हवाई अटैक सबसे बेहतर विकल्प था, जो सरकार ने अपनाया। देश अब और आतंक बर्दास्त नहीं करेगा।”
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के तीन दिनों बाद 17 फरवरी को जब पीएम मोदी बिहार आए थे तब उन्होंने जनता को कहा था कि,”हमले में 40 जवानों के मारे जाने के बाद उनके भीतर एक आग लगी है, जो जवानों के बलिदान का बदला लेकर ही शांत होगी।”
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, जेडीयू, व लोजपा के बीच गठबंधन हुआ है। जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के हिस्से 17 सीटें, भाजपा के हिस्से 17 सीटें और रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के हिस्से 6 सीटें आई हैं।