Sun. Dec 29th, 2024
    राजनाथ सिंह

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है तब तक बातचीत संभव नहीं है। जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पाक की बौखलाहट पर राजनाथ ने कहा कि “वह इस मुद्दे को लेकर विश्व भर में दुखड़ा रो रहा रहा लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है।”

    राजनाथ सिंह ने कहा कि “अब यदि पाकिस्तान से बातचीत होगी तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर होगी।” हरियाणा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “‘कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बालाकोट से बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है कि बालाकोट में भारत ने बड़ी तबाही मचाई थी।”

    राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट पर तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी देश कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि “अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बाधक था जिसे समाप्त कर दिया गया है।”

    उन्होंने कहा कि “पड़ोसी वैश्विक देशों के दरवाजे खटखटा कर कह रहा है कि भारत ने गलती की है। पाक के साथ अब तभी बातचीत होगी जब वह आतंक का समर्थन करना बंद कर देगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है तो यह सिर्फ पीओके के मामले पर होगी।”

    रक्षा मंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान अब धमकी भी दे रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति तक ने कह दिया है कि जाओ भारत के साथ बैठकर बातचीत करो।”

    भारत के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि संकट की परिस्थितियों में भारत परमाणु हथियारों के लिए पहले इस्तेमाल न करने की अपनी नीति में बदलाव कर सकता है। इसके बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत का यह बयान बताता है कि वह हिंसा के लिए आतुर है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *