Tue. Jan 21st, 2025

    पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के पॉश इलाके डिफेंस से रविवार को अगवा हुई युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। दुआ निसार मंगी नाम की युवती के अपहरण से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है और उसकी रिहाई के लिए सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मुहिम छेड़ी गई है।

    ‘जंग’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 20 वर्षीय दुआ यूनिवर्सिटी आफ लंदन से कानून की पढ़ाई कर रही है और उसके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक वैश्विक संगठन से भी संबद्ध है।

    दुआ को रविवार देर रात उस समय अगवा किया गया जब वह अपने दोस्त हारिस सोमरो के साथ चहलकदमी कर रही थी। एक वाहन में सवार चार से पांच लोगों ने उसे अगवा कर लिया। हारिस ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने उसे गोली मार दी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सनसनीखेज वारदात के बाद सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने पुलिस को विशेष टीम का गठन कर दुआ को जल्द से जल्द बरामद करने का निर्देश दिया। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में सुराग नहीं लगा पाई है।

    ‘एक्सप्रेस न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच एजेंसियों का ध्यान दुआ के एक दोस्त पर केंद्रित है। दुआ कुछ समय पहले विदेश गई थी जहां उसकी मुलाकात मुजफ्फर नाम के एक युवक से हुई। देश लौटने के बाद दुआ और मुजफ्फर में दूरी बढ़ गई जिससे मुजफ्फर परेशान बताया जा रहा था।

    दुआ की सकुशल रिहाई के लिए पाकिस्तान में सेलेब्रिटी से लेकर उसके मित्र व घरवाले, सभी सोशल मीडिया पर अभियान छेड़े हुए हैं। पाकिस्तान में ट्विटर पर इस वक्त हैशटैगदुआमंगी ट्रेंड कर रहा है।

    पाकिस्तानी अभिनेता फिरोज खान ने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि अगर आप और कुछ नहीं कर सकते तो आवाज तो उठा ही सकते हैं।

    सामाजिक कार्यकर्ता जिबरान नासिर ने ट्वीट में कहा है कि दुआ मेधावी छात्रा है। बीते साल चुनाव प्रचार के दौरान वह उससे मिले थे। नासिर ने लोगों से कहा है कि किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो लोग उन्हें सूचित करें।

    पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी ने दुआ की फोटो के साथ ट्वीट किया है, “अपनी ही जमीन पर हम सुरक्षित नहीं हैं।”

    एक अन्य अभिनेत्री जारनिश खान ने ट्वीट में दुआ की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *