Sun. Nov 17th, 2024
    राजनीतिक कार्यकर्ता

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राजनीतिक कार्यकर्ता जमील मकसुद ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को अपने आतंकी ढांचों को ध्वस्त करने के लिए दबाव बनाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और समाज से यह कहना अनिवार्य है कि पाकिस्तान की दुआ से ही आतंकी समुदाय फल-फूल रहे हैं और यह समस्त क्षेत्र के विकास के खिलाफ है।”

    यूएन बनाये पाक पर दबाव

    पीओके की यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के विदेश विभाग में कार्यरत मक़सूद ने कहा कि “यह यूएन समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय है कि वो आगे आये और पाकिस्तान को फैलाएं आतंकी जाल को ध्वस्त करने का हुक्म दें।”

    हाल ही में भारत ने एलओसी को पार कर पीओके में हवाई हमला किया था और इसमें कई आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया था। इस हवाई हमले के बाबत उन्होंने कहा कि “यह सबूत है कि आतंकी समूह पाक सरजमीं पर फल फूल रहे हैं बजाये सरकार दावा कर रही है। पाकिस्तान से संचालित आतंकी समूहों को प्रतिबंधित कर देने की जरुरत है।”

    उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान ने हमेशा दावा किया है कि उसने आतंकी समूहों को बैन कर दिया है, लेकिन आतंकी समूहों के आका खुले आम रैली करते हैं और पाकिस्तानी शहरों में सार्वजानिक सम्बोधन करते हैं। साथ ही बिना की रूकावट के धन एकत्रित करते हैं।”

    पाक सरकार आतंकियों पर करें कार्रवाई

    पीओके के अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता मिसर हसन ने पाकिस्तानी सरकार से सरजमीं में बैठे आतंकी समूहों के खिलाफ कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान को इन आतंकिन समूहों के खिलाफ गंभीरता से कार्य करना चाहिए और शान्ति को भंग करने वाले लोगों और आतंकी कैम्पो को नेस्तनाबूत कर देना चाहिए।”

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *