पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने अबू धावी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंख्ला के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है।
M extremely Satisfied & Proud to announce my retirement from Test cricket, It’s been incredible journey of my life.Would like to thank all who helped me in this beautiful journey of my test career.
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) December 4, 2018
38 साल के हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट मैचो की 7 इनिंग मे केवल 66 रन बनाए है, औऱ उनको रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। इससे पहले उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज मे एक शतक जड़ा था।
अबू धाबी का यह टेस्ट मैच मिलाकर हफीज ने अपने करियर मे 55 टेस्ट मैच खेले है, उन्होने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ कराची में अपना डेब्यू किया था। उन्होने अपने टेस्ट करियर में अबतक 10 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3644 रन बनाए है।
अबू धाबी में रिपोर्टर्स से बात करते हुए हफीज ने कहा कि ” यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है इसके लिए मेरे ऊपर किसी ने कोई दबाव नही बनाया, और इसके लिए मुझे कोई पछतावा नही है।”
उन्होने यह भी कहा कि ” हां मैं अपने प्रदर्शन से बिलकुल खुश नही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी के बाद इस सीरीज में रन बनाने में भी कामयाब नही हो पाया हूं, लेकिन मैं अपने खुले दिमाग से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेना चाहता हूं।”
“मैने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए जो भी पाया है उसके लिए मै खुश हूं, और अब मैं अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों के खेल मे देना चाहता हूं।”
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबू धावी मे खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में हाफिज को अपना विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद में बिना रन बनाए खोना पड़ा, उनका विकेट न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिला।
न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग मे 274 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान कैन विलियमसन ने बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच की पहली इनिंग मे बिलाल आसिफ ने 5 और यासिर शाह ने तीन विकेट लिए। वही पाकिस्तान की टीम की ओपनिंग कुछ अच्छी नही रही थी, मिडल-आर्डर के बल्लेबाजो ने पारी को संभालते हुए अबतक 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए है।